बेरोजगार बि.लिब/एम.लिब अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
रायपुर, मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग मेंं आयोजित भेंट मुलाक़ात में युवाओ से चर्चा अनुरूप बेरोजगार बि.लिब/एम.लिब ने शिक्षा विभाग में रिक्त 2346 पद के भर्ती के विषय मे चर्चा की । जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने कहा गया । इस पर बि.लिब/एम.लिब अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे से उनके निवास मे मुलाक़ात कर ज्ञापन दिये।
ज्ञापन में रिक्त पद की जानकारी व 2346 पद रिक्त होने के सम्बन्ध मे विधानसभा के मानसून सत्र मे प्रश्न क्रमांक 488 के सम्बन्ध मे उत्तर दी गई प्रतिलिप सलग्न किया । जिस पर शिक्षा मंत्री के द्वारा विभाग से जानकारी एकत्र कर विगत तीन दिवस मे उचित कारवाई करने का अश्वासन दिया गया । इस दौरान बि.लिब/एम.लिब के अभ्यर्थी टीकेश्वरी साहु, एकता साहु, लक्ष्मी बघेल, कविता, रेनू, धर्मेंद्र, धीरज, मिलन सिन्हा, शुभम दुबे मौजूद थे।