यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर लगाया रिकॉर्ड्स की अंबार; बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर
नई दिल्ली, कहते है कि अगर इंसान में हुनर है तो सफलता खुद-ब-खुद उसके कदम चूमती है। इस कहावत भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सही साबित कर दिखाया है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर यशस्वी ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक न सुनील गावस्कर कर सके, वीरेंद्र सहवाग न कर सके, वह 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया।
बता दें कि डेब्यू टेस्ट मैच में ही जायसवाल के बल्ले से दमदार शतक निकला, जिसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा ली है। आइए जानते है यशस्वी जायसवाल के इन रिकॉर्ड्स के बारे में।
वेस्टइंडीज की धरती पर ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय ओपनर बनेयशस्वी जायसवाल
दरअसल, डेब्यू मैच में ही यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक जड़ा और इसके साथ ही इतिहास रच दिया। 21 साल के युवा बल्लेबाज ने भारत के बाहर जाकर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। वह ऐसे पहले भारतीय ओपनर बन गए है, जिन्होंने वेस्टइंडीज में डेब्यू मैच में ही शतक ठोका। उनसे पहले साल 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में शतक जड़ने में नाकाम रहे थे। वहीं 2011 में विराट कोहली ने भी विंडीज जमीन पर डेब्यू किया था लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे।
रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि एशिया के बाहर भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से पार की साझेदारी हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर-चेतन शर्मा (213 रन vs इंग्लैंड, 1979) के नाम था।
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबस बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग और संजय बांगर (201, वानखेड़े 2002) के नाम था।
सबसे कम उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- 18 साल 329 दिन – पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
- 20 साल 126 दिन – अब्बास अली बेग बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1959
- 20 साल 276 दिन – गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969
- 21 साल 196 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
- 21 साल 327 दिन – मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
बता दें कि यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय
- 177 रन -रोहित शर्मा , कोलकाता, 2013
- 134 रन – पृथ्वी शॉ, राजकोट, 2018
- 100* रन – यशस्वी जयसवाल, रोसेउ, 2023 टेस्ट डेब्यू पर बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 187 रन – शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
- 134 रन – पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
- 100* रन – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023