इंदौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया;गिल-अय्यर ने खेली शतकीय पारियां
भोपाल, एजेंसी, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया। इस जीत से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इतना ही नहीं, टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। यह भारतीय टीम की इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत है। टीम ने यहां 7 मुकाबले ही खेले हैं।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।
डेविड वॉर्नर की 30वीं फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने वनडे करियर की 30वीं फिफ्टी जमाई। वॉर्नर 39 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के के सहारे 135.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: मैथ्यू शॉर्ट – 9 रन: दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: स्टीव स्मिथ- 0 रन: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- तीसरा: मार्नस लाबुशेन- 27 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल रवि अश्विन ने फ्लिपर फेंकी। लाबुशेन बोल्ड हो गए।
- चौथा : डेविड वॉर्नर- 53 रन : 15वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने LBW किया। उनकी बॉल को वॉर्नर राइट हैंड से बैटिंग कर रहे हैं, क्योंकि वॉर्नर को अश्विन के सामने परेशानी हो रही थी।
- पांचवां : जोस इंग्लिस- 6 रन : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विन ने LBW किया। बैटर ने DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं पलटा।
- छठा : एलेक्स कैरी- 14 रन : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : कैमरून ग्रीन- 19 रन : 20वें ओवर में कैमरून ग्रीन रनआउट हो गए।
- आठवां : एडम जम्पा- 5 रन : 21वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
- नौवां : जोश हेजलवुड- 23 रन : 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने कंगारुओं को दिए शुरुआती झटके
400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दस रन के अंदर टीम के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को आउट किया।