दिल्ली की जगह लखनऊ में उतरा सीएम बघेल का विमान; खराब मौसम की वजह से आसमान में लगाए 8 चक्कर
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली ले जा रहे एक विशेष विमान को लखनऊ में उतारा गया। सीएम बघेल एक चार्टेड विमान से सोमवार को रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बतादें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम बघेल सोमवार को रायपुर से दिल्ली रवाना हुए थे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद है। सीएम बघेल सहित इन सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होना है। दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक है। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर चर्चा होगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी।
दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की उपसमिति की बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची 18 से 20 अक्टूबर के बीच जारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि दूसरी सूची में कम से कम 40 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे। इनमें जनाधार के मुताबिक बेहतर काम करने वाले विधायकों को टिकट सुरक्षित रखी गई है। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी।
जो फार्म में हैं, उनकी टिकट तय
दिल्ली रवाना होने के पहले टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो फार्म में हैं, उनकी टिकट तय है। वर्तमान में 30 सीटों की घोषणा में आठ सीटें बदली हैं। बची 60 सीटों में भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। कार्यों का लेखा-जोखा देखा जाएगा। क्रिकेट की भाषा में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम बनती है तो वह खिलाड़ी 20 साल तक नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम में चयन होता है तो कभी कोई ओपनर है, कभी कोई नंबर तीन है। अभी केएल राहुल चल रहे हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से हमेशा बदलाव होता है।