निगम के 13 सफाई कर्मी गायब; ठेकेदार और जेडएचओ को नोटिस, सफाई भी ठीक नहीं
0 प्रशिक्षु आईएएस ने किया औचक निरीक्षण
रायपुर, रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त स्वास्थ्य के पद पर पदस्थ प्रशिक्षु आईएसएस जयंत नाहटा ने आज जोन क्रमांक 5 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक वार्ड के 36 सफाई कर्मियों में से 13 कर्मी गायब पाए गए। वहीं सड़क तथा बाजार में सफाई की हालत दयनीय पाई गई। जिस पर ठेकेदार तथा जेडएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ए के हलधर ने बताया कि अपर आयुक्त श्री नाहटा ने आज जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के वामन राव लाखे वार्ड के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पाया गया कि वहां नियुक्त 36 सफाई कर्मियों में से सिर्फ 23 ही मौजूद मिले वहीं 13 गायब थे। इस पर उन्होंने सम्बंधित ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महादेव घाट रोड में कचरे का ढेर पाया गया। साथ ही डंगनिया बाजार की सफाई व्यवस्था भी असन्तोषजनक पाई गई। जिस पर जेडएचओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के उन्होंने निर्देश दिए।