राजनीति

भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने डटे आदिवासी; जशपुर में प्रत्याशी बदलने की कर रहे हैं मांग

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जशपुर विधानसभा के लिए तय प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है. जिले से सैकड़ों की संख्या में रायपुर पहुंचे आदिवासी समाज के लोग भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाया है. जिले का जनजातीय समाज रायमुनि को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री व जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत को टिकट देने की मांग कर रहा है. इसके लिए खाने-पीने की सामग्री के साथ समाज के महिला-पुरुष रायपुर पहुंचे है. भाजपा कार्यालय के सामने नगाड़ा बजाकर जोर-शोर से अपनी मांग रख रहे समाज के लोगों को रोकने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया है.

Related Articles

Back to top button