Uncategorized
मीडिल स्कूल बेनीडीह के बच्चों ने हाथी-मानव द्वंद कम करने पर दिया जोर
रायपुर, वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2023 के अंतर्गत आज शनिवार को वनमंडलाधिकारी रायपुर एवं संयुक्त वनमण्डलाधिकारी रायपुर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र नवा रायपुर के आरंग परिवृत्त अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेनीडीह में “हाथी-मानव द्वंद” पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चों ने अपने- अपने विवेक से हाथी और मानव के बीच के संघर्ष को कम कर उनके संरक्षण के लिए बहुत ही अच्छे ढंग से विचार रखे।
इस आयोजन में शाला परिवार बेनीडीह के प्रधानपाठक व्ही. के. बंसोर एवं समस्त शिक्षको का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। वन विभाग आरंग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार सामंत राय, वनरक्षक सावन कुमार साहू, दौलत राम साहू, दिलीप परमार, पंकज वर्मा और विजय कुमार चेलक उपस्थित रहे।