राजधानी में 9 अगस्त को ट्रेड यूनियनों का संयुक्त धरना; बैंक कर्मी भी शामिल होंगे
रायपुर, केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर की ट्रेड यूनियनों के 25 करोड़ से ज्यादा मेहनतकश आंदोलनरत हैं। इनमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के साथी भी शामिल हैं। केंद्र सरकार की इन विनाशकारी नीतियों के खिलाफ इस वर्ष के अंत में एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल होना प्रस्तावित है।
इसी तारतम्य में 9 अगस्त 2023 बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 3.00 बजे तक रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब के सामने ट्रेड यूनियनों की संयुक्त धरना का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के शिरीष नलगुंडवार ने रायपुर के बैंककर्मी साथियों से अनुरोध किया है कि इस धरना में भाग लेकर इसे सफल बनाएं ।
शिरीष नलगुंडवार ने बताया है कि 9 अगस्त 2023 बुधवार को बैंक अवकाश नहीं है। इसके बावजूद भी जो पदाधिकारी/ साथी धरना में शामिल होने की स्थिति में हों वे अवश्य शामिल हों। प्रदेश में रायपुर के अलावा जहा भी ट्रेड यूनियनो की संयुक्त धरना का कार्यक्रम हो रहा है,वहां के साथी उस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उसे सफल बनाए ।