लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई; 80 हजार रु. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया आदिम जाति कल्याण विभाग का सहायक आयुक्त
भोपाल, एजेंसी, लोकायुक्त टीम रीवा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग राजेश सिंह परिहार और प्राथमिक शिक्षक प्रभारी अधीक्षक छात्रावास प्रभारी टमसार अनिरुद्ध पांडे को अस्सी हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सहायक आयुक्त के शासकीय निवास में की गई है। स्थानांतरण नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में फरियादी द्वारा की गई थी। सहायक आयुक्त माध्यम बनाकर रिश्वत की मांग कर रहा था।
अशोक पांडे छात्रावास अधीक्षक सिहावल का स्थानांतरण दूसरी जगह किया जा रहा था
बता दें कि अशोक पांडे छात्रावास अधीक्षक सिहावल का स्थानांतरण सिहावल से कहीं दूसरी जगह किया जा रहा था। जहां वह नहीं जाना चाहते थे। अशोक पांडे का स्थानांतरण नहीं किए जाने की एवज में राजेश सिंह परिहार सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने अनिरुद्ध पांडे प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास टमसार को माध्यम बनाकर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त 20 हजार रुपये पहले ही राजेश सिंह तक पहुंच गई थी।
शुक्रवार को दूसरी किस्त 80 हजार रुपये लेकर अशोक पांडे सहायक आयुक्त के शासकीय निवास पर पहुंचे। जहां पहले से अनिरुद्ध पांडे मौजूद रहे।जैसे ही फरियादी ने रिश्वत दिया पहले से जाल बिछाकर बैठी हुई लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया गया है कि करीब सप्ताह भर के बीच सहायक आयुक्त ने टीम बनाकर फरियादी पर दबाव बनाने के लिए छात्रावास का जांच भी कराया था।
दूसरी बार ट्रेप हुए राजेश सिंह परिहार
राजेश सिंह परिहार सहायक आयुक्त एवं अनिरुद्ध पांडे हॉस्टल अधीक्षक आदिम जाति कल्याण सीधी रंगे हाथ पकड़े गए हैं | इसके पूर्व भी राजेश सिंह परिहार जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी में अपनी पदस्थापना के दौरान ₹80000 में अपने भृत्य अवधेश शर्मा के साथ 22 मार्च 2022 को रंगे हाथ पकड़े गए थे। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर संभाग ग्वालियर ने की गई थी जिसकी विवेचना की जा रही है।