विधान सभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेसियों के प्रभार में फेरबदल; खेरानी को राजधानी का प्रभार
रायपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के यूथ विंग की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। जिसे देखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों के प्रभार की सूची जारी कर सभी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन ने कुल 132 प्रदेश पदाधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया जिसमें महासचिवों को ज़िले व सचिवों को विधानसभावर जिम्मेदारी दी है ।
जारी की गई लिस्ट में आशीष मोनू अवस्थी को सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है। विधि नामदेव को बस्तर लोकसभा, चंद्रशेखर गढ़पाले को रायपुर लोकसभा, आदिल खेरानी को रायपुर शहर और गुलजेब अहमद को बिलासपुर का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अनिमेश सिंह को संगठन प्रभारी और कोमल अग्रवाल प्रशासन प्रभारी बनाए गए है। लिस्ट में शामिल सभी 132 पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी पदाधिकारी विधानसभावार चुनाव को लेकर दी गई जिम्मेदारी सम्भालेंगे। सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है उम्मीद जताई कि सभी लोग शीर्ष नेतृत्व के मंशा के मुताबिक काम करेंगे और ज़िला समितियों से समन्वय स्थापित कर सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।