राज्यशासन
साख सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष बने संदीप नेताम;रोहित मेहरा एवं सुश्री श्रुति दुबे उपाध्यक्ष
रायपुर, अधिकारी-कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित नवा रायपुर द्वारा सोसाइटी के संचालक मंडल एवं अन्य सहकारी सोसाइटी के प्रतिनिधियों के निर्वाचन प्रक्रिया बीते दिनों रिटर्निंग अधिकारी पी. सी. ध्रुव की अध्यक्षता में विशेष साधारण सम्मेलन की बैठक में विधिवत संपन्न हुई। इसमें संदीप कुमार नेताम को संचालक मंडल का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। रोहित कुमार मेहरा एवं सुश्री श्रुति दुबे को उपाध्यक्ष चुना गया है। श्रीमती सावित्री साहू मेहता, अनिल कुमार बनज, तरुण कुमार एनेश्वरी, संतोष कुमार साहू, श्रीमती शिल्पा साहू, श्रीमती अनिल कुमार मालेकर, सुनील कुमार भैना, वीरेंद्र कुमार नेताम ,संचालक मण्डल के सदस्य चुने गए।