हैदराबाद ने कोलकाता को घर में 23 रन से हराया; 13.25 करोड़ के हैरी ब्रुक ने जमाया पहला शतक
कोलकाता, 13.25 करोड़ रुपए के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बल्ले से आए सीजन के पहले शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 23 रन से हरा दिया है। टीम की यह सीजन की दूसरी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल में 7 नंबर पर है।
इस हफ्ते 5वीं टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला गंवाया है। इससे पहले, सोमवार को बेंगलुरु में RCB, मंगलवार को दिल्ली में DC, बुधवार को चेन्नई में CSK, मोहाली में PBKS ने मैच गंवाए हैं। हैदराबाद-कोलकाता के जीत-हार के रिकॉर्ड की बात करें तो यह हैदराबाद की कोलकाता पर 9वीं जीत है। दोनों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट 228 रन बनाते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
ब्रुक ने जमाया सीजन का पहला शतक
हैरी ब्रुक ने IPL में अपना पहला शतक जमाया है। उन्होंने 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है। इससे पहले ब्रुक ने 32 गेंदों पर अपनी पहले हाफ सेंचुरी पूरी की और उसे सेंचुरी में कॉन्वर्ट किया। ब्रुक ने ऐडन मार्करम के साथ 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। यहां मार्करम (50 रन) करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।
हैदराबाद कोलकाता मैच के टर्निंग पॉइंट्स
- सुयश ने छोड़ा ब्रुक का कैच 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने हैरी ब्रूक का कैच छोड़ा। हैरी ब्रुक आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे और 100 रन की नाबाद पारी खेली। जब कैच छूटा तब ब्रुक 45 रन बनाकर खेल रहे थे।
- फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर KKR का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम ने शुरुआती 3 विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए। जल्दी विकेट गिरने से बैटर दबाव में आ गए और पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके।
- भुवी का किफायती ओवर 17 ओवर के बाद KKR का स्कोर 171/6 था। टीम को 18 बॉल में 58 रन की जरूरत थी। 18वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन ही खर्च किए। इससे कोलकाता पर प्रेशर बना।
- सुंदर के कैच वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश राणा और शार्दूल ठाकुर के कैच पकड़े। ये दोनों बल्लेबाज अहम मौके पर आउट हुए। राणा को नटराजन और शार्दूल को उमरान मलिक ने आउट किया, हालांकि सुंदर ने दो कैच टपकाए भी।
हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक के अलावा, कप्तान ऐडन मार्करम ने 26 गेंद पर 50 और अभिषेक शर्मा ने 17 बॉल पर 32 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती को एक सफलता मिली।
जवाबी पारी में कोलकाता के ओपनर एन जगदीशन ने 36 रन जोड़े, जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 41 गेंद पर 75 रन और रिंकू सिंह ने 31 बॉल पर 58 रन की पारियां खेलीं। मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे को 2-2 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक को एक-एक विकेट मिले।