आखिरी ओवर में आखिरी बाल पर जीता लखनऊ; पूरन-स्टोइनिस की विस्फोटक पारियों ने बेंगलुरु के हाथ से छीनी जीत
बंगलुरु, आरसीबी और एलएसजी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया। यह मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। ऐसा लग रहा था कि मैच टाई हो जाएगा लेकिन आखिरकार लखनऊ ने 1 विकेट से यह मुकाबला बेंगलुरु से जीत ही लिया।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने पावरप्ले से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर ही 212 रन बना दिए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। डु प्लेसिस ने 46 बॉल पर 79 और विराट कोहली ने 44 बॉल पर 61 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 29 बॉल में 59 रन बना कर आउट हुए। लखनऊ से अमित मिश्रा और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नॉटआउट रहे।
24 बॉल में मैक्सवेल की फिफ्टी
विराट के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाए। 19वें ओवर में ओवर में आवेश की गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर 24 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। मैक्सवेल 29 बॉल में 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए।