ओडिशा में कांग्रेस विधायक समेत दो निलंबित; पार्टी विरोधी गितिविधियों में शामिल होने पर एक्शन
भुवनेश्वर, ओडिशा के कटक में विधायक मोहम्मद मोकिम और पूर्व विधायक चिरंजीव बिस्वाल को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। मोकिम और बिस्वाल दोनों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और एआईसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य तारिक अनवर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ओडिशा कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं का निलंबन शनिवार को जारी किया गया। अनवर ने कहा कि पार्टी ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक द्वारा दायर शिकायत के आधार पर बाराबाटी-कटक के विधायक मोहम्मद मोकिम और पूर्व विधायक चिरंजीव बिस्वाल के खिलाफ कार्रवाई की है।
कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी
मोकिम और बिस्वाल दोनों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। डीएसी (अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति) ने पीसीसी अध्यक्ष की शिकायत पर मोकिम और बिस्वाल दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन एआईसीसी को उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
एआईसीसी की कार्रवाई के बाद पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक ने मीडियाकर्मियों के सामने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”एआईसीसी ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उसे स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस एक है। सब कुछ एक ही रहेगा।”दूसरी ओर, मोहम्मद मोकिम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें निलंबन के बारे में इंटरनेट मीडिया से पता चला। वह कांग्रेस में ही रहेंगे। वह घटना की जांच करने के बाद अपनी राय देंगे।