किराया होगा कम; अब तेजस की बोगियों के साथ वंदेभारत 14 मई से दौड़ेगी
बलासपुर, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 14 मई से तेजस की बोगियों के साथ चलेगी। सिकंदराबाद -तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रेक प्राप्त होने तक तेजस की बोगियां ही वंदे भारत में चलायी जाएंगी। तेजस की बोगियों में वंदे भारत जैसी सुविधाएं नहीं है। इस वजह से इसका किराया कम लगेगा। 14 मई के बाद से जिन यात्रियों ने इसमें रिजर्वेशन करवाया है, वे अगर टिकट वापस करना चाहें तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड दिया जाएगा।
सीटें बुक करवाने वाले जो तेजस की बोगियों में सफर करेंगे उन्हें संबंधित क्लास के किराए के अंतर का पैसा टीटीई या ट्रेन मैनेजर द्वारा लौटाया जाएगा। ये रिफंड सर्टिफिकेट के आधार पर जिस स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी उसके 48 घंटे के भीतर मिलेगा, जबकि ऑनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों का रिफंड पैसा खुद ब खुद उनके खाते में आ जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए प्लेटफार्म पर एवं ऑन बोर्ड ट्रेन में तथा एसएमएस के माध्यम से यात्रियों को देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रेलवे ने स्टेशन पर रिफंड की अतिरिक्त व्यवस्था करेगा।