कोयला घोटाले में गिरफ्तार IAS रानू साहू को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड
रायपुर, राज्य सरकार ने IAS रानू साहू को सस्पेंड कर दिया है। कोल स्कैम मामले में ED ने पिछले दिनों रानू साहू को गिरफ्तार किया था। 22 जुलाई को रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि 25 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया था , जहां से उन्हें चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
कोल स्कैम में ईडी की गिरफ्त में आकर जेल में बंद आईएएस रानू साहू की दस दिन की न्यायिक रिमांड शुक्रवार को खत्म हुई। इसके बाद एक बार फिर आज इस मामले में सुनवाई की गई। रानू साहू की जमानत याचिका पर शनिवार 5 अगस्त को फिर सुनवाई होगी। वहीं महिला आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
दरअसल ED की जांच में इस बात का पता चला था कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है। कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से हो रहा है. रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया। उस घूस की राशि से आईएएस साहू ने संपत्तियों को खरीदा, जिसके बाद ने रानू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया था।