क्या विराट 200 टेस्ट खेलेंगे और 100 शतक लगाएंगे!
अपने 285 वें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट कोहली ने 48वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के 49शतक से एक कदम दूर खड़े हो गए। संभावना है कि वर्तमान में चल रहे एकदिवसीय स्पर्धा में बराबरी कर ले या आगे भी बढ़ जाए।
सचिन तेंडुलकर को एकदिवसीय मैच में 49 शतक लगाने के लिए 452एकदिवसीय मैच खेलने पड़े थे। विराट कोहली ने अभी 285 एक दिवसीय मैच खेले है। सचिन को एकदिवसीय मैच में एक शतक लगाने के लिए औसतन 9 मैच खेलना पड़ा था जबकि विराट 6 मैच में एक शतक लगा रहे है। इस आधार पर माना जा सकता है कि एकदिवसीय मैच में शतक लगाने के मामले में विराट, सचिन से बेहतर है।
विराट, एकदिवसीय मैच में सचिन तेंडुलकर के प्रति मैच 44.83रन के औसत की तुलना में बेहतर तरीके से 58.80 रन के औसत से रन बना रहे है। सचिन तेंडुलकर ने एकदिवसीय मैच में 18426रन बनाए है और 40साल की उम्र तक खेलते रहे हैं।विराट अभी 34साल के है और जिस तरह उनकी फिटनेस हैं उस आधार पर अगले चार साल और खेल सकते है। भारत अमूमन 22से25एकदिवसीय मैच हर साल खेलता है। सचिन के 18426रन के रिकार्ड को तोड़ने के लिए विराट को 5028रन बनाने की दरकार है। आगे 50के भी औसत से विराट रन बनाते है तो चार साल में सचिन का एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन का रिकार्ड टूट जायेगा।
जहां तक 200 टेस्ट में सचिन के सर्वधिक 51 शतक और 15921रन के रिकार्ड की बात है तो विराट के लिए ये रिकार्ड तोड़ना मुश्किल है। विराट 111टेस्ट खेल कर 8676 रन 49.30 रन की औसत से बनाये है। फिलहाल 7245रन,पीछे है। इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए 150 टेस्ट और खेलना पड़ेगा। भारत साल में 9- 10टेस्ट खेलता है। इस हिसाब से विराट को 15साल आगे और खेलना होगा जो असंभव है। टेस्ट में विराट 4 से 5 टेस्ट में शतक लगा पा रहे है। सचिन के 51 शतक से 29 शतक लगाने के बाद 22 शतक पीछे है। इसके लिए विराट को 88 टेस्ट और खेलना पड़ेगा। जिसमे 9 साल लग जायेंगे इसलिए विराट 200 टेस्ट 15921रन और टेस्ट में 51शतक का रिकार्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
100 शतक का रिकार्ड जरूर टूट सकता है क्योंकि अगले चार साल में 40 टेस्ट और 100 एकदिवसीय मैच होना संभावित है विराट वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट में 7- 8 और एकदिवसीय मैच 16शतक बन सकते है याने क्रिकेट के भगवान के चौखट तक तो पहुंच ही जायेंगे।
स्तंभकार -संजयदुबे
ReplyForward |