क्रिप्टो करेंसी में 15 प्रतिशत का लाभ देने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी
रायपुर, कम समय में ज्यादा लाभ अर्जित करने के झांसे में आकर लोग लाखों रुपये गवां दे रहे हैं। ठग पहले मुलाकात करते हैं, फिर पैसे ऐंठते हैं। सप्ताहभर में तीन मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें 90 लाख रुपये की कुल ठगी शामिल है। आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जिसमें ठगों ने तीन महीने में आठ लाख 36 हजार 440 रुपये ठग लिए।
डीडी नगर थाने में मुकेश कुमार सोनी की पंजीबद्ध रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में सुशील साहू द्वारा जूम एप में मिटिंग में क्विक ट्रेड टूडे एप से क्रिप्टो में निवेश करने का प्लान बताया गया। इसके बाद उसके कहने पर महादेव घाट रोड साई मंदिर के पीछे रायपुरा स्थित सुशील साहू के कार्यालय गया, जहां पर सुशील साहू के मैनेजर अजय साहू ने बिटक्वाइन माइनिंग से संबंधित एक सेटअप दिखाया।
सेटअप के माध्यम से उनके द्वारा इथिरियम काइन का माइनिंग करना और माइनिंग से बहुत अधिक आय अर्जित कर अपने निवेशकों को लाभांश के रूप में कम से कम प्रतिमाह 15 प्रतिशत का लाभ देना बताया। मुकेश क्विक ट्रेड में निवेश करने के लिए सहमत हो गया।
फरवरी 2023 में सुशील साहू और मैनेजर अजय साहू द्वारा मोबाइल में एप इंस्टाल कर एक लाख तीन हजार रुपये निवेश कराया गया। इसमें कुल दो लाख 50 हजार रुपये निवेश करवाए गए। इसके बाद 60 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से भेजे गए। इस प्रकार सुशील साहू और उसके मैनेजर अजय द्वारा 8,36,440 रुपये निवेश कराया गया।
होटल में रखी थी बैठक
सुशील साहू ने आठ मई 2023 को ओम कांपलेक्स, फाफाडीह रायपुर में बैठक आयोजित कर बुलाया। वहां एक ब्रोकर का संचालक उमेश पटेल पता अहमदाबाद गुजरात से मुलाकात करवाई गई। साथ ही उसके अन्य साथी जयप्रकाश सिंह निवासी भंडारा महाराष्ट्र के साथ ट्रेड को मैनेज कर निश्चित तौर पर लाभ अर्जित करने का आश्वासन भी दिया गया। राशि को ट्रेडिंग कर लाभ सहित पूरा मूलधन वापस किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए।