क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 25 अगस्त से शुरू; प्लाट, फ्लैट- विला खरीदने का मौका
रायपुर , अगर आप अपने सपनों का फ्लैट, प्लाट या विला लेने का प्लान कर रहे है तो आपके पास शुक्रवार 25 अगस्त से 27 अगस्त रविवार तक अपने सपने पूरे करने का मौका है। क्रेडाइ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh CREDAI) द्वारा शुक्रवार 25 अगस्त से तीन दिवसीय प्रापर्टी एक्सपो (Property Expo ) शुरू किया जा रहा है। यह एक्सपो बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में रविवार 27 अगस्त तक चलेगा। एकस्पो में नए प्रोजेक्ट, नई स्कीम के साथ एक ही जगह पर 40 डेवलपर्स और लगभग 200 प्रोजेक्ट के साथ शामिल रहेंगे। शुक्रवार की शाम चार बजे इसका उद्घाटन होगा।
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋभुराज अग्रवाल, को-चेयरमेन संतोष लोहाणा व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि एक्सपो के माध्यम से बायर्स अपने बजट, लोकेशन के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं ताकि आगे की प्लानिंग को पूरा करने भी पूरा मौका मिल सके। लगभग 200 प्रोजेक्ट चयन के लिए होंगे, तीन दिन का अवसर होगा, सामान्य, मध्यम व बड़ी लागत में जो बजट आपका होगा वैसा ही अनुकूल प्रोजेक्ट मिलेंगे।क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रापर्टी एक्सपो का थीम रखा है.. आ गया है मौका। एक्सपो में आन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाइ की ओर से दिए जाते हैं। तीनों ही दिन ड्रा निकाले जाएंगे। आखिरी दिन बंफर ड्रा निकाला जायेगा। पिछले साल ड्रा में दोपहिया, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा।