राजनीति

चुनाव; कांग्रेस प्रत्याशी जुनेजा का घर-घर जनसंपर्क

रायपुर , विधान सभा चुनाव मे कॉंग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के लिए महात्मा गांधी वार्ड में युवक कॉंग्रेस के नेता आशीष शिन्दे के नेतृत्व में डोर टू डोर सजक जनसंपर्क मे काँग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की गई l उत्साह,उमंग, उल्लास जोश के साथ कुष्ठ बस्ती, मर्लिन जयश्री विहार , चन्द्रशेखर नगर, दुर्गा नगर, गंगानगर, पंडरी तालाब, प्रगति मैदान, नहर पारा मे कुलदीप जुनेजा का स्वागत करते हुए वोट की अपील की गई l उनके साथ राकेश निषाद , रजत , विवेक पॉल , दीपक, राहुल पांडे, कान वर्मा, सहित सैकड़ों लोग जनसंपर्क मे उपस्थित थे l आशीष शिन्दे ने कहा कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता तैयार है. भाजपा से हमारा मुकाबला है, छत्तीसगढ़ की जनता भी हमारे साथ है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी l

Related Articles

Back to top button