छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 के प्रारूप पत्रों का निर्धारण
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मार्गदर्शन में सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति 2021 के प्रारूप पत्रों का निर्धारण किया गया है। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 13 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ फिल्म नीति का प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के फिल्म निर्माताओं, निर्देशक, प्रोड्यूसर, अभिनेता द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं स्थलों में फिल्म शूटिंग किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
नियमावली में दर्शायी गयी नीति के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सब्सिडी, अनुदान निर्धारित किए गए हैं। प्रपत्र में एनेक्चर 1 से 6.1 तक जिसमें हिन्दी फिल्म, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण, सिनेमाघर का नवीनीकरण, नया सिनेमाघर का निर्माण, सिनेमा से संबंधित ईक्यूपमेंट आदि के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.cgculture.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।