World
छत्तीसगढ़ में लौटता मानसून बरसेगा;रायगढ़, सरगुजा, कोरबा समेत 5 जिलों में तेज बारिश
रायपुर, छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। बारिश के दो सिस्टम एक्टिव होने से अगले कुछ दिनों तक पानी गिर सकता है। रविवार को रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती, जबकि रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, जशपुर, बलरामपुर जिले के कुछ हिस्सों में पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक पी चंद्र के मुताबिक दो दिनों बात तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को रायपुर में गर्मी का असर रहा। बारिश नहीं होने से तामपान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई। इनमें बस्तर, नारायणपुर में 6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।