Uncategorized

जंगल में पानी की कमी; प्यासे वन्यजीव बेमौत मारे जा रहे,बार अभ्यारण्य में नीलगाय एवं चीतल की मौत

महासमुंद, अचानक भीषण गर्मी प्रारम्भ होते ही दो अलग-अलग घटनाओं में पानी की तलाश करते भटक कर ग्राम के नजदीक पहुचे एक नीलगाय एवम एक चीतल की कंटीली तार में फंसने एवम आवारा कुत्तों के हमले से मौत हो गयी. दोनों ही वन्य प्राणियों के शवों के पोस्टमोर्टम के बाद जला दिया गया है.


वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कोई 9 से 10 बजे के दरमियान जम्हर जंगल के बाहर वन विभाग द्वारा लगाई गई फेंसिग काटांतार मे जंगल से पानी की तलाश में भटककर आयी एक नीलगाय फंस गई. निकलने के चक्कर मे नीलगाय का जबडा फंस गया जिससे जबडा फट गया लिहाजा नीलगाय की मौकै पर ही मौत हो गई.

इसी तरह बार अभ्यारण्य मार्ग में नगर के समीप स्थित ग्राम लष्मीपुर बस्ती के समीप पहुचे एक चीतल को ग्राम के आवारा कुत्तों ने देख लिया. इसके बाद चीतल को कुतों के द़ारा दौडाया गया और चीतल के पिछे जांध पर काट लिया.जिससे चीतल की मौत भी मौके पर ही हो गई. दोनो ही वन्य प्राणियों के शवों का पंचनामा एवम पोस्ट मार्टम के पश्चात जला दिया गया.

Related Articles

Back to top button