Games

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास; वनडे में पहली बार छुआ 400 का आंकड़ा, विलियम्स ने खेली कप्तानी पारी

नई दिल्ली, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल में इतिहास कायम किया है. टीम ने वनडे में पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ है. यह उपलब्धि उसने वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (ZIM v USA World Cup Qualifiers 2023) के 17वें मुकाबले में हासिल की. यूएई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रन बनाए. जिम्बाब्वे को यहां तक पहुंचाने में उसके कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) का अहम रोल रहा जिन्होंने कप्तानी पारी खेली. विलिम्स बेशक करियर के पहले दोहरा शतक से चूक गए हों बावजूद इसके उन्होंने पूरी महफिल लूट ली.

सुपर 6 में पहले ही जगह बना चुकी जिम्बाब्वे को उसके ओपनर्स ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. जॉयलॉड गुंबी और इनोसेंट काइया ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. काइया 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्हें कप्तान का साथ मिला. दोनों बैटर्स ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी कर टीम का कुल स्कोर 216 तक पहुंचाया. गुंबी 78 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विलियम्स को सिकंदर रजा का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की.

सीन विलियम्स ने 101 गेंदों पर ठोके 174 रन
सिकंदर रजा 27 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए वहीं रेयान बर्ल ने 16 गेंदों पर 47 रन कूट डाले. विलियम्स ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 65 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी. उन्होंने अपने 150 रन 87 गेंदों पर ठोके. वह 101 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रन बनाकर आउट हुए.

1983 से वनडे खेल रही है जिम्बाब्वे की टीम
जिम्बाब्वे का इससे पहले वनडे में हाईएस्ट स्कोर 351 रन था जो उसने साल 2009 में केन्या के खिलाफ बनाया था. जिम्बाब्वे की टीम साल 1983 से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है. 40 साल के अपने वनडे इतिहास में यह पहला मौका है जब जिम्बाब्वे ने 400 का आंकड़ा छुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button