कानून व्यवस्था
जेल भेजे गए आबकारी विभाग के अफसर;एपी त्रिपाठी सलाखों के पीछे, 2 जून को अनवर ढेबर समेत अन्य के साथ फिर होंगे पेश
रायपुर, शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी को ईडी ने अब तक अपनी कस्टडी में रखा था। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से अब 7 दिन के रिमांड पर त्रिपाठी को जेल भेज दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने बताया कि 2 जून को फिर से एपी त्रिपाठी को पेश किया जाएगा। इसी दिन अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक ढिल्लों को भी अदालत लाया जाएगा।
ईडी के मुताबिक एपी त्रिपाठी का रोल दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में बहुत महत्वपूर्ण था। सरकारी विभाग का इस्तेमाल मुनाफाखोरी के लिए करने में त्रिपाठी ने सहयोग किया। शराब कारोबारियों से रिश्वत भी ली। फिलहाल इस मामले में अनवर, त्रिलोक ढिल्लन नितेश पुरोहित पहले से ही जेल में हैं।