तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
दुर्ग, संभाग के बालोद जिले के डौंडी चेकपोस्ट के पास गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। चेकपोस्ट से 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार लाल रंग की ब्रेजा कार ने मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक कार को छोड़कर फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्रपाल कोर्राम पिता उत्तम कोर्राम (23वर्ष) निवासी झुर्राटोला, जितेश दर्रो पिता स्वर्गीय वीर दर्रो (26वर्ष) निवासी कुआगोंदी एवं छूलेश्वर खुर्श्याम पिता घासी (28वर्ष) डौंडी से अपने गांव कुआगोंदी और झुर्राटोला जा रहे थे। इसी दौरान कच्चे से डौंडी की तरफ आ रही ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। छत्रपाल कोर्राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, और वही जितेश एवं छूलेश्वर को प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर करते वक्त मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर आरोपी कार चालक की खोजबीन कर रही है। वहीं शव का पंचनामा शुक्रवार को किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक बालोद जिला मुख्यालय के किसी सीमेंट-छड़ कारोबारी के परिवार से ताल्लुक रखता है।