नवोदय विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
नईदिल्ली, नवोदय विद्यालय में अगले साल कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। देश भर के तमाम नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। नवोदय विद्यालयों में दाखिला अगले शैक्षणिक वर्ष के दौरान रिक्त होने वाली सीटों के लिए ही लिया जाएगा। दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का चयन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ के माध्यम से होगा।
ऐसे करें आवेदन, ये रहे अप्लाई लिंक
ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला अगले साल नवोदय विद्यालयों के कक्षा 9 या कक्षा 11 में कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर दाखिला सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं। आवेदन के दौरान स्टूडेंट के साथ-साथ अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा। आवेदन से पहले पैरेंट्स को एनवीएस द्वारा जारी प्रॉस्पेक्टस और अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के लिए योग्यता
नवोदय विद्यालयों द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 9 में दाखिला उन्हीं स्टूडेंट्स का लिया जाएगा जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-34 के दौरान किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं। साथ ही, छात्र या छात्रा जन्म 1 मई 2009 से पहले 31 जुलाई 20011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के लिए आयु सीमा में कोई छूट नहीं है। इसी प्रकार, कक्षा 11 में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को इस साल कक्षा 10 में पंजीकृत होना चाहिए और जन्म 1 जून 2007 से पहले 31 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
- NVS कक्षा 9 दाखिला 2024: प्रॉस्पेक्टस लिंक | आवेदन लिंक
- NVS कक्षा 11 दाखिला 2024: प्रॉस्पेक्टस लिंक | आवेदन लिंक