राजनीति
पार्टी से बगावत कर चुनाव लडने वाली भाजपा नेत्री सावित्री जगत समेत छह को पार्टी से निकाला
रायपुर , छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। भाजपा ने भाजपा नेत्री सावित्री जगत समेत छह बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं को छह-छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
कांग्रेस की तरह भाजपा के भीतर भी विधानसभा चुनाव के दौरान बगावत देखने को मिली है। रायपुर की भाजपा नेत्री सावित्री जगत को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासत कर दिया गया है। सावित्री समेत छह नेताओं पर कार्रवाई हुई है। इनके अलावा खेदूराम साहू, रामबाई देवांगन, मुरली साहू, मिथलेश साहू, भगवती साहू के नाम शामिल हैं। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आदेश जारी कर दिया है।