मंत्री के बाद लोरमी में स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम का मंच टूटा, साव सहित कई नेता गिरे
बिलासपुर, छत्तीसगढ के मुंगेली जिले के लोरमी में बोनस वितरण कार्यक्रम के पूर्व लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच टूट गया। मंच टूटने से साव सहित कई नेता गिर पड़े। हालांकि किसी को चोंटे नहीं आई। नगर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ने के चलते मंच टूटा। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही इसी प्रकार से कोरबा के टीपी नगर में स्वागत के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।
मोदी की गारंटी में किया जा रहा है बोनस का वितरण : साव
विधानसभा चुनाव के बाद लोरमी नगर में प्रथम आगमन के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जगह – जगह अभिनदंन किया गया। उन्होंने कहा मोदी की गारंटी में बोनस का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने बोनस वितरण कार्यक्रम में संबोधित किया।
इससे पूर्व नगर में पहुंचने से पूर्व पेड़ीतालाव में स्वागत किया गया। इसके बाद राम्हेपुर में राइस मिल एसोसियन के द्वरा नितेश अग्रवाल के नेतृत्व और रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंडबाजा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग होते हुए मानस मंच में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला भेंटकर बधाई दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मोदी की गारंटी पर अमल करना शुरू कर दिया है।