माय लव मुझे माफ कर देना, मेरे मौत की खबर घर वालों को देना’ बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद विदेशी युवती ने लगाई फांसी
रायपुर, गुरुवार को रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती कर्गिस्तान की रहने वाली थी। लड़की रायपुर में टैटू अर्टिस्ट बनने के लिए आई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। युवती का अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा चल रहा था।
राजधानी रायपुर के पंडरी थाना इलाके में किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों के आत्महत्या मामले में पुलिस को फ्लैट से एक नोट पैड मिला है, जोकि रशियन भाषा में लिखा है। माना जा रहा है कि इस नोट पैड से पुलिस को कोई सुराग मिले।
पुलिस इसे अपने कब्जे में लेकर रशियन भाषा के जानकार से हिंदी में ट्रांसलेट कराने की बात कह रही है। रायपुर की पुलिस ने विदेशी युवती का पासपोर्ट वीजा अपनी कस्टडी में रखा है। दूतावास के जरिए अब किर्गिस्तान संपर्क किया जा रहा है।
बतादें कि किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों ने गुरुवार को पंडरी थाना क्षेत्र के अशोका रतन फ्लैट की बालकनी में खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने के पहले उसने पहले अपने पुरुष मित्र को वाट्सएप से वीडियो संदेश भेजा है। दोनों की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिए हुई थी। एक वर्ष पहले वह रायपुर आई थी। वह टैटू आर्टिस्ट थी। हालांकि अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक अशोका रतन के 22 नंबर बिल्डिंग के 602 नंबर की फ्लैट में छठवें फ्लोर रहती थी। खुदकुशी करने के पूर्व नीना ने अपने ब्वाय फ्रेंड देवेंद्र नगर निवासी इमरान फारुकी को तड़के चार बजे उसके वाट्सएप नंबर पर एक तीन सेकेंड का वीडियो मैसेज भेजा है। वीडियो मैसेज ने अपने ब्वाय फ्रेंड को उसके दिल दुखाने के लिए माफी मांगने की बात का उल्लेख किया है।
पुरुष मित्र ने 10 बजे देखा मैसेज
पुरुष मित्र इमरान फारुकी सुबह 10 बजे सोकर उठा तो उसने अपने मोबाइल में नीना का वीडियो मैसेज देखा। इसके बाद वह उसके फ्लैट पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर उसने थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फ्लैट में एसी का ग्रिल तोड़कर दाखिल हुई, जहां युवती ग्रील में बिजली के तार से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी यह भी सामने आई है कि दो महीने पहले उसी फ्लैट में एक नाबालिग ने खुदकुशी की थी।
इंटरनेट मीडिया में दोस्ती
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इमरान फारुकी और नीना की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुई थी। नीना टैटू अर्टिस्ट थी और इमराम एसपी मैकेनिक और राजनीति से जुड़ा है। दोनों की दोस्ती होने के बाद युवती बिजनेस वीजा में मार्च में भारत आई और अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंची। इमरान ने पुलिस को बताया है कि वो शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। मृतका भी शादीशुदा है, उसके भी दो बच्चे हैं।
कुछ दिन पहले फ्लैट लिया था किराए में
पुलिस पूछताछ में इमरान ने बताया है कि उन दोनों की दोस्ती से घरवाले नाराज थे। कई बार इस बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। विवाद को देखते हुए इमरान ने जुलाई महीने में अशोका रतन में नीना को किराए पर एक फ्लैट लेकर दिया। बीच-बीच में मिलने जाता था। बताया जा रहा है, घटना के एक दिन पूर्व इमरान मिलने गया था, वहां वह उससे काफी देर तक मिलने के साथ बातचीत की।
विदेशी महिला की खुदकुशी के मामले की जांच करने मौके पर एक महिला एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। मजिस्ट्रेट के घटना स्थल पहुंचने के बाद फ्लैट को दोबारा खोला गया और पूरे फलैट की बारिकी से जांच की गई। जहां पुलिस को तीन पेज की रशियन भाषा में लिखे नोट पेड मिला है।
आखिरी यह था मैसेज
उसने प्रेमी को एक वाट्सअप मैसेज भेजा है। इसमें विदेशी लड़की ने लिखा है-मैं हर बात के लिए माफी मांगती हूं, मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है, दिल तोड़ा है। माय लव मुझे माफ कर दो और तुम आगे बढ़ो, मेरे घर वालों को मेरी मौत की जानकारी दे देना। इसके बाद युवती ने अपना वीडियो बनाने का प्रयास किया मगर तीन सेकेंड के वीडियो में फांसी का फंदा और बालकनी का एक हिस्सा दिख रहा है।
रायपुर सिविल लाइन थाना के सीएसपी मनोज ध्रुव ने कहा, मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला के फोन से जानकारी जुटाई जा रही है। फोन से कई अहम जानकारी सामने आएंगी। साथ ही घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय को जानकारी दी गई है।