मुक्तांजलि वाहन का बोर गाड़ी से हुई जबरदस्त टक्कर; चार की मौत
जगदलपुर, बस्तर के कोंडागांव जिले में कोंडागांव से माकड़ी को जोड़ने वाली सड़क पर ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बड़गांव के पास शनिवार दोपहर को मुक्तांजलि शव वाहन बोरवेल्स वाहन से टकराई, मुक्तांजलि वाहन में सवार 4 लोगों की मौत होई वहीं शव वाहन चालक उदित नारायण साहू गंभीर रूप से घायल है।
डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद बच्चे की मौत मौत हुई, बच्चे के शव को परिजन मुक्तांजलि शव वाहन से माकड़ी ब्लाक स्थित ग्राम सोडमा लेकर आ रहे थे, उसी दौरान शनिवार दोपहर को बोरवेल्स वाहन माकड़ी से कोडागांव की ओर जाने वाली बोरवेल्स वाहन से ग्राम बड़गांव के पास मुक्तांजलि शव वाहन के बीच भिड़ंत हुआ।
दुर्घटना में शव वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हुई, शव वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल स्थिति नाजुक बनी हुई है ,जिसे माकड़ी अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर करने की तैयारी चल रही , माकड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटी है।