राजधानी से लगे अभनपुर में चिटफंड कंपनी की 36 एकड़ जमीन होगी नीलाम; 9 करोड से शुरु होगी बोली
रायपुर, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ओडिशा से संचालित माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की लगभग 36.13 एकड़ जमीन की नीलामी करने की प्रक्रिया की जा रही है। यह जमीन राजधानी से लगे अभनपुर के ग्राम खिलौरा में है।
अफसरों के अनुसार उक्त कंपनी की अभनपुर खिलौरा स्थित 36 एकड़ जमीन की नीलामी अगले 10 दिनों के भीतर की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से उक्त भूमि की कीमत का आकलन कर लिया गया है। इसके हिसाब से नीलामी की प्रक्रिया आधार दर नौ करोड़ रुपये शुरू की जाएगी। इसके बाद जो अधिकतम राशि आएगी, उसी आधार पर उक्त संपत्ति को बेचा जाएगा। माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रायपुर की छह ब्रांचों में लगभग 2,700 निवेशकों द्वारा 13 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं, जबकि प्रदेशभर की 27 ब्रांचों में 35 हजार लोगों के 80 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए हैं।
लगभग छह माह पहले न्यायालय ने अभनपुर खिलौरा की जमीन की नीलामी आदेश दिया था। संपत्ति के मूल्यांकन कलेक्टर गाइडलाइन दर से किया गया है, जबकि इस भूमि का बाजार मूल्य 20 करोड़ से अधिक है। अब प्रशासन ओपनी बोली के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है।
14 जुलाई की नीलामी हुई थी रद
इसी जमीन की नीलामी के लिए 14 जुलाई की तारीख तय की गई थी। प्रशासन ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से नीलामी रद कर दी गई थी। रायपुर अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने कहा, माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अभनपुर खिलौरा स्थित जमीन की नीलामी अलगे दस दिनों के भीतर कर दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही विज्ञापन भी जारी किया जाएगा।