रायगढ़ स्टेशन में 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव
बिलासपुर , रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13426/13425 सूरत-मालदा–सूरत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा– साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है | विवरण इस प्रकार है –
गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस का दिनांक 18 अगस्त 2023 से तथा गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस का दिनांक 21 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी |
गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा एक्सप्रेस का दिनांक 22 अगस्त 2023 से तथा 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस का दिनांक 20 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा, रायगढ़ स्टेशन 10.51 बजे पहुंचेगी तथा 10.53 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13425 मालदा – सूरत, रायगढ़ स्टेशन 05.48 बजे पहुंचेगी तथा 05.50 बजे रवाना होगी |
गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का दिनांक 24 अगस्त 2023 से तथा 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा एक्सप्रेस का दिनांक 27 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी, रायगढ़ स्टेशन 23.09 बजे पहुंचेगी तथा 23.11 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी |
सरस्वती नगर गेट(डाउन लाइन) सड़क यातायत के लिए बंद
रायपुर रेल मंडल के रायपुर – सरोना के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 419 सरस्वती नगर गेट किमी. 832/12 – 14 डाउन लाईन पर रेलवे के आवश्यक मरम्मत का कार्य दिनांक 17.08.2023 को सुबह 10:00 बजे से रात 22:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।