राजनीति

‘राहुल गांधी के सिद्धांतों से हुए प्रेरित’;कांग्रेस में शामिल हुए दो पूर्व IAS और पूर्व OAS अधिकारी

भुवनेश्वर, ओडिशा प्रदेश के दो रिटायर्ड IAS और दो OAS अधिकारी रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर हम कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पंचानन दास और विश्वनाथ आचार्य कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वहीं, दो सेवानिवृत्त ओएएस अधिकारी रवींद्रनाथ मिश्रा और उद्धव करने ने भी पार्टी ज्वाइन कर लिया है।कांग्रेस में शामिल होने के बाद रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर हम कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंचानन दास ने कहा कि कांग्रेस में आने का मकसद गरीब मजदूर के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि अब तक हम संघर्ष करते हुए आए हैं और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। मुझे टिकट नहीं चाहिए और न ही मांगूंगा। मैं स्वेच्छा से लोगों के लिए काम करने आया हूं। इधर, विश्वनाथ आचार्य ने कहा कि समाज में कुछ बदलाव की जरूरत है, लोगों की भी अपेक्षा है, उसी उद्देश्य से मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं।

‘बीजद एक व्यक्ति की सेना’

सेवानिवृत्त ओएएस अधिकारी रबींद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि बीजद एक व्यक्ति की सेना है, राजनीतिक दल नहीं। इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ। उद्धव कर ने कहा कि अगर कांग्रेस जमीनी स्तर से काम करेगी तो वह उठ खड़ी होगी। इस अवसर पर प्रभारी चेल्ला कुमार, पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक, अभियान समिति के अध्यक्ष बिजय पटनायक, विधायक संतोष सिंह सलूजा, विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति उपस्थित रहे।

BJD और BJP का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में 9 विपक्षी दलों की हुई बैठक

चूंकि 2024 का आम चुनाव प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए ‘करो या मरो’ की लड़ाई होने जा रहा है इसलिए देश की सबसे पुरानी पार्टी की ओडिशा इकाई भाजपा और बीजद के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए बेंगलुरु के एक होटल में 26 राजनीतिक दलों की बैठक के दो दिन बाद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) प्रमुख शरत पटनायक की अध्यक्षता में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजद) दोनों का विरोध करने वाले दलों की एक बैठक हुई है। भुवनेश्वर के एक होटल में हुई इस बैठक में वाम दलों सहित कुल नौ दलों ने हिस्सा लिया।

भाजपा और बीजद भाई-बहन

बैठक में ओडिशा कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष बिजय पटनायक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि वे 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखेंगे, लेकिन वे जो वादा किए थे उसे पूरा नहीं कर सके। भाजपा और बीजद भाई-बहन हैं। उन्होंने राज्य को पिछड़ेपन की खाई में धकेल दिया है। उनके खिलाफ विरोध करते हुए सीपीआई और सीपीआई (एम) सहित सभी दलों ने बैठक में भाग लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button