राजनीति
राहुल गांधी से हरमीत सिंह होरा ने की मुलाकात
रायपुर, शनिवार को रायपुर प्रवास पर आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता हरमीत सिंह होरा ने सौजन्य मुलाकात की। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री होरा का परिचय कराया। हरमीत होरा रायपुर व धमतरी में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय रहते हुए कार्य कर रहे हैं। धमतरी विधानसभा से इस बार भी हरमीत के पिता पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है और डीसीसी से भेजे गए पैनल में पहला नाम उन्ही का सुझाया गया है। धमतरी में गुरुमुख सिंह होरा विधायक न होते हुए भी एक विधायक से ज्यादा सक्रिय रूप से जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। धमतरी मुख्यालय में विधिवत एक कार्यालय संचालित होता है जहां लोग आकर अपनी समस्याएं रखते हैं और निदान भी पाते हैं।