रेलवे ट्रैक की मरम्मत और मेंटनेंस से 18 ट्रेनें रद्द; रूट बदलकर तीन गाडियां चलेंगी 9 तक
रायपुर, रेलवे ट्रैक की मरम्मत और मेंटनेंस के नाम पर रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है। अलग-अलग रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही तीन ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। रेलवे अफसरों की माने तो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। इसी वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 से 5 अक्टूबर तक, गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 से 5 अक्टूबर के साथ कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक,बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को और चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
रूट बदलकर चलेंगी तीन ट्रेनें :
बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली 3 और 10 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर। तिरुनेलवेली से चलने वाली तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं-बल्हारशाह होकर। बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-एरणाकुलम 9 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर।