रोगियों को आसान उपचार और शोध एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान दें चिकित्सक
0 नए निदेशक प्रो. अजय सिंह की चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नए निदेशक के रूप में एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने शुक्रवार को संस्थान का दौरा कर चिकित्सा शिक्षकों, अधिकारियों और छात्रों के साथ संवाद कर संस्थान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रोगियों के उपचार के लिए हर संभव कदम उठाने और दवाइयों एवं अन्य किट्स की खरीद को सरल बनाकर उन्हें आसानी से उपलब्ध कराने और शोध एवं अनुसंधान पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने महत्वपूर्ण उपकरणों और दवाइयों को अपेक्षाकृत आसानी के साथ विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराकर रोगियों को आसान उपचार के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देशित किया। उनका कहना था कि सभी आवश्यक दवाइयां रोगियों को अमृत फार्मेसी के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत के रोगियों को भी सरल प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत उपचार मिलना चाहिए।
प्रो. सिंह ने शिक्षकों और छात्रों के मध्य शोध और अनुसंधान की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के लिए भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी ली और दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता, अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल, प्रो. सरिता अग्रवाल, वित्त सलाहकार बी.के. अग्रवाल सहित वरिष्ठ शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे।