विधानसभा चुनाव;महासमुंद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्त टीम का गठन
महासमुंद , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद के लिए एक-एक उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। यह टीम अवैध नकदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद विषय जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग किया जा सके पता लगायेंगे। नकदी व सामान इत्यादि को अधिग्रहण करने के लिए वाहन, मोबाईल फोन, वीडियो कैमरा और अपेक्षित मात्रा में पंचनामा दस्तावेज की व्यवस्था साथ रहेगी।
गठित उड़नदस्ता दल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 39-सरायपाली के लिए तहसीलदार सरायपाली श्री कृष्ण कुमार साहू, उप अभियंता जल संसाधन एम.आर. रामटेके एवं स.व.स. सरायपाली अनिल भास्करण को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 40-बसना में तहसीलदार बसना श्रीमती नमिता मारकोले, वन क्षेत्रपाल बसना सुखराम निराला एवं उप अभियंता ग्रा.यां.से. नयन कुमार प्रधान को उड़नदस्ता का प्रभार सौंपा है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 41-खल्लारी के लिए तहसीलदार पिथौरा नितिन ठाकुर, उपअभियंता ग्रा.यां.से. साधराम कुर्रे एवं उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 42-महासमुंद के लिए तहसीलदार महासमुंद चन्द्रशेखर मंडई, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान सिद्धार्थ दुबे एवं उपअभियंता ग्रा.यां.से. आनंद राम ध्रुव को उड़नदस्त नियुक्त किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता के साथ एक पुलिस अधिकारी, गार्ड एवं वीडियोग्राफर साथ रहेंगे।
चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिकी निगरानी टीम का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो-दो स्थैतिकी निगरानी टीम गठित किया गया है। यह टीम चेक पोस्ट बनाएगी और इस क्षेत्र में संदिग्ध शस्त्र आवाजाही एवं अन्य गतिविधि का निगरानी करेंगे। साथ ही जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इनमें विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली के लिए प्रथम टीम में नायब तहसीलदार बसना अभिषेक अग्रवाल, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी (एआईएटीओ) बसना बनमाली प्रधान रहेंगे तथा द्वतीय टीम में अतिरिक्त तहसीलदार सरायपाली जुगलकिशोर पटेल एवं एआईएटीओ सरायपाली कमल किशोर नायक रहेंगे।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 40-बसना में प्रथम टीम नायब तहसीलदार बसना ललित सिंह एवं एआईएटीओ बसना जयराम सिदार का होगा तथा द्वितीय टीम नायब तहसीलदार पिथौरा रविन्द्र कुमार काले एवं एआईएटीओ पिथौरा सुशील कुमार चौधरी का होगा।
विधानसभा क्षेत्र 41-खल्लारी हेतु प्रथम टीम के लिए नायब तहसीलदार बागबाहरा हरीश कांत ध्रुव एवं एआईएटीओ बागबाहरा लखन लाल साहू तथा द्वितीय टीम के लिए नायब तहसीलदार पिथौरा नीरज कुमार एवं एआईएटीओ पिथौरा कोमल सिंह साहू को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 42-महासमुंद के लिए प्रथम टीम में नायब तहसीलदार महासमुंद मोहित कुमार अमिला एवं एआईएटीओ महासमुंद घनश्याम लाल चन्द्राकर तथा द्वितीय टीम में नायब तहसीलदार तुमगांव श्रीधर पण्डा एवं एआईएटीओ महासमुंद चन्द्रिका प्रसाद चन्द्राकर रहेंगे। सभी टीम के साथ पुलिस बल एवं वीडियोग्राफर भी साथ रहेंगे।