विधानसभा चुनाव; आप के स्टार प्रचारकों में सीएम केजरीवाल, भगवंत समेत 37 नेताओं के नाम
रायपुर, आम आदमी पार्टी (आप) ने भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 37 ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम शामिल है।
जेल में बंद मनीष सिसोदिया का नाम भी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए आप ने 10 सीटों पर नामांकन फार्म भर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और मंत्री पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। हमारे नेता दिल्ली-पंजाब से आ कर वहां किए गए कार्यों को जनता के साथ साझा करेंगे। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में बड़े पदाधिकारियों का दौरा भी प्रस्तावित हैं।