विधायक धनेन्द्र साहू की पहल पर तोरला में आईटीआई. खोलने की मंजूरी; दाखिला के लिए आवेदन 11जून तक
रायपुर, क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के अनुशंसा एवं अथक प्रयास से ग्राम तोरला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई. ) के अंतर्गत कोपा (कम्प्युटर ऑपरेट एण्ड प्रोग्रामिंग ) का ब्रांच 24 सीटों के साथ इसी सत्र से प्रारंभ करने की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन से मिली है । जिसमें 10वी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु 11.जुन 2023 तक लिंक https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_onlineapplication/UserLogin.aspx में आनलाईन फार्म भर कर सकते है । जिसका चयन मेरिट के आधार पर होगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई. ) के खुलने से ग्रामीण बच्चों के तकनीकि गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी तथा इससे रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा । ग्रामीण बच्चे भी शहरी बच्चो के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए तकनीकि गुणवत्ता से परिपूर्ण हो जाएंगें। छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 11.06.2023 तक रहेगी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई.) का शुभांरभ से आसपास गॉव के छात्र-छात्राओं एवं पालकगण सहिंत ग्राम तोरला के जनता जनार्दन ने श्री साहू का आभार व्यक्त किया,