राज्यशासन

विलंब से चल रहे निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदारों पर लगाएं जुर्माना; अफसर भी फंसेंगे

गरियाबंद, कलेक्टर प्रभात मालिक जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों के प्रगति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। आज भी उन्होंने पीडब्लूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाई, सीजीएमएससी एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में जिले में हो रहे सड़क, पुल पुलिया निर्माण, नहर लाइनिंग शासकीय आवास निर्माण, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन के निर्माणाधीन कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विलंब चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर  कार्य विलंब की वर्तमान स्थिति के अनुसार ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। निर्माण विभागों द्वारा विलंब चल रहे कार्यों पर अभी तक जुर्माना नहीं लगाया जाने की जानकारी पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि शासकीय निर्माण एवं विकास कार्यों में लापरवाही और अरुचि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की निर्माण कार्यों के कंस्ट्रक्शन प्लान के अनुसार सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए।  वर्तमान स्थिति के अनुसार  कार्य विलंब होने पर संबंधित ठेकेदारों पर अनुबंध राशि के अनुपात में जुर्माना लगाया जाए। कलेक्टर ने कहा की तय समय में कार्य पूरा नहीं करने और शासकीय निर्माण – विकास कार्यों को पूरा नहीं करवाने में अरुचिकर संबंधित अधिकारियों की  जवाबदेही तय की जाएगी। इस दौरान बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीएसईबी एवं अन्य निर्माण  विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button