विसर्जन से पहले नियम तोड़ने वाले 25 डीजे जब्त; शोर शराबे को लेकर रायपुर पुलिस का एक्शन
रायपुर, राजधानी पुलिस ने झांकी विसर्जन से पहले नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 25 डीजे जब्त कर लिए हैं। डीजे मालिक तेज आवाज में सिस्टम बजाते हुए लगातार शोरगुल कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 गाड़ियों और 120 साउंड बॉक्स को जब्त किया है।
पुलिस ने 29 सितंबर की देर शाम तक कई अलग-अलग इलाकों में तेज आवाज के DJ साउंड की जांच की। जिसमें पुरानी बस्ती थाना, कोतवाली, अभनपुर, आजाद चौक, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, आमानाका, सरस्वती नगर और देवेन्द्र नगर थाने की टीम ने मानक से ज्यादा शोर करने वाले DJ जब्त किए।
कोर्ट के निर्देश के अनुसार कार्रवाई
28 सितंबर को भी पुलिस ने ऐसे ही तेज आवाज में शोरगुल कर रहे 15 डीजे पर कार्रवाई की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के दिए निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे और धुमाल संचालकों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।
आप कर सकते हैं शिकायत
रात 10 के बाद डीजे बैन करने का फैसला लिया गया है। अगर कहीं इसका पालन नहीं हो रहा है तो लोग अपनी शिकायत वॉट्सएप नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं। हाल ही में पुलिस ने 12 डीजे धुमाल संचालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 50 हजार से अधिक का फाइन वसूला है।