राजनीति

शरद पवार ने NCP से किया बाहर तो प्रफुल्ल पटेल ने तेज किए बागी तेवर; सुनील तटकरे को दिया बड़ा जिम्मा

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार तथा पार्टी के आठ अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर उचित कदम उठाएंगे. राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को बताया था कि उनकी पार्टी ने अजित पवार तथा आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि राकांपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं.

प्रफुल्ल पटेल ने तेज किए बागी तेवर, सुनील तटकरें को बनाया महाराष्ट्र का अध्यक्ष

उधर प्रफुल्ल पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जयंत पाटिल को महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज जयंत पाटील को अधिकृत रूप से बता दिया है कि मैं उनको महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटा रहा हूं, और उनके पद पर हमने सुनील तटकरे को नियुक्त किया है. इसके आगे राज्य में जिस किसी की भी नियुक्ति करनी है, वह सुनील तटकरे ही करेंगे.’

सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल NCP से किए गए बाहर 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए लिखा पत्र

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से बाहर कर दिया. इसके अलावा कल महाराष्ट्र सरकार में बतौर मंत्री शपथ लेने वाले सभी 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

ये विधायक हैं…
.1 अजीत अनंतराव पवार
2. छगन चंद्रकांत भुजबल
3. दिलीप दत्तात्रेय वालसे पाटिल
.4 हसन मियालाल मुश्रीफ
.5 धनंजय पंडितराव मुंडे
6. धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम
7 . अदिति सुनील तटकरे
.8 संजय बाबूराव बनसोडे
9. अनिल भाईदास पाटिल

अजित पवार की बगावत पर बोले लालू प्रसाद- शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा

महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत को लेकर आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे.’

एनसीपी ने बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हुए 9 ‘बागियों’ की अयोग्यता प्रक्रिया शुरू की

अजित पवार के साथ कल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 9 विधायकों के खिलाफ एनसीपी ने  तुरंत अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनसीपी ने प्रदेश सचिव शिवाजीराव गर्जे, अकोला जिला के जिलाध्यक्ष विजय देशमुख, मुंबई कार्य अध्यक्ष नरेंद्र रणे को पार्टी से निकाल दिया है.

एनसीपी स्टूडेंट विंग के ऑफिस से प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटाया गया

दिल्ली में राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटाया गया. एनसीपी छात्र शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने कहा, ‘हमने प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी छोड़ने वाले अन्य सभी नेताओं का फोटो फ्रेम हटा दिया क्योंकि वे अब एनसीपी परिवार का हिस्सा नहीं हैं…’

बागी विधायक अमोल कोल्हे लौटे शरद पवार के पास, NCP बोली- अभी और आएंगे वापस

अजित पावर खेमे में गए अमोल कोल्हे एक बार फिर से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ लौट आए हैं. कोल्हे की वापसी के बाद एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, ‘कुछ लोगों को गुमराह किया गया… उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सच्चाई नहीं बताई गई… अभी कई और नेता शरद पवार के पास वापस आएंगे.

 देवेंद्र फडनवीस से मिले अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी थे मौजूद

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और लोकसभा सांसद सुनील तटकरे के साथ सोमवार को मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की. एनसीपी नेता सुनील तटकरे की बेटी और विधायक अदिति तटकरे को बीते 2 जुलाई को शिंदे-भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

उद्धव गुट के नेता ने महाराष्ट्र के हालात पर भाजपा से मांगा जवाब

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर शिवसेना नेता (यूबीटी) अरविंद सावंत ने कहा, ‘…तीन दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी ने 75,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और फिर अगले दिन एनसीपी नेता शिंदे-बीजेपी कैबिनेट के साथ हैं… लोग यह जानते हैं कि जो भ्रष्ट थे वे अब मंत्री हैं… हम इन सवालों का जवाब बीजेपी से चाहते हैं…’

कांग्रेस ने कहा- जिसके पास ज्यादा विधायक हो, नेता विपक्ष का पद उसे ही मिले

महाराष्ट्र कैबिनेट में एलओपी पद पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘कांग्रेस 100% तैयार है, वह कभी पीछे नहीं रही. कांग्रेस को नेतृत्व करना है, चाहे वह देश में हो या राज्य में. कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है… अगर कांग्रेस के पास अधिक संख्या है तो यह स्पष्ट है कि एलओपी पद हमें दिया जाएगा, अगर एनसीपी के पास अधिक संख्या है तो उन्हें एलओपी पद मिलेगा. मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई विवाद होना चाहिए…’

महाराष्ट्र के सियासी हालात के लिए कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘भाजपा दूसरी पार्टी की वफादारी बदल रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर कार्यकर्ता पार्टी छोड़ देगा. जब भी शरद पवार की पार्टी में कोई आंतरिक मुद्दा होता था तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी उन्हें समर्थन देने के लिए फोन करते थे.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button