संजय राउत का दावा- अजित पवार CM बनने जा रहे हैं, शिंदे से छिन जाएगी गद्दी
मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन बड़ा उथलपुथल वाला रहा, जहां शरद पवार द्वारा 1999 में स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को उस समय फूट का सामना करना पड़ा, जब उनके भतीजे अजित पवार सहित पार्टी के नौ विधायक एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. इनमें शरद पवार के वफादार कहलाने वाले छगन भुजबल और दिलीप वालसे पाटिल भी शामिल हैं. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत ने कहा, ‘ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, NCP को भी तोड़ दिया. कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है… अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.’
कांग्रेस का दावा, अजित पवार सीएम बनने के लिए बातचीत कर रहे थे
यह स्वीकार करते हुए कि अजित पवार के विद्रोह ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को ‘निश्चित रूप से कमजोर’ कर दिया है, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री एनसीपी की ‘सबसे कमजोर कड़ी’ थे और उनका सत्ता में आना ‘हैरान’ करने वाला नहीं है’. उन्होंने कहा, ‘इसमें आश्चर्य करने जैसा कुछ भी नहीं है. अजित पवार सीएम बनने के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन अब वह उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. अजित पवार के पास संख्या है. दलबदल कानून को पढ़ने से यह पता चलता है कि विभाजन के बाद विधायकों को किसी पार्टी में शामिल होना होगा, लेकिन शिंदे समूह ने ऐसा नहीं किया.
अब शरद पवार बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं, विधायकों का बहुमत अजित के साथ’
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में कहा, ‘जिस दिन से शरद पवार ने पार्टी की कमान अपनी बेटी सुप्रिया सुले को दी, तभी से अजित पवार नाराज चल रहे थे. अब शरद पवार बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं और पार्टी के विधायकों का बहुमत अजित पवार के साथ है. ये बहुत पहले से होना था और अब शिंदे गुट महाराष्ट्र में काफी मजबूत गुट मना जाएगा और आगामी चुनाव में शिंदे गुट की प्राथमिकता अधिक होगी.’
NCP ने कहा, हमारी बीजेपी और RSS के खिलाफ जंग हमेशा कायम रहेगी
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर पुणे एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ‘2 जुलाई को अजित पवार ने जो बीजेपी सरकार के साथ शामिल होने का निर्णय लिया, उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने पुणे में शरद पवार के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे. हमारी बीजेपी और RSS के खिलाफ जंग हमेशा कायम रहेगी. हम ये लड़ाई जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे.’