समपार फाटक क. 429 परसदा गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर, रायपुर रेल मंडल के सरोना – कुम्हारी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 429 (सरोना – कुम्हारी के मध्य अप लाईन किमी. 840/1-3) परसदा गेट पर रेलवे विशेष मरम्मत का कार्य दिनांक 04.07.2023 को शाम 20:00 बजे से दिनांक 06.07.2023 को शाम 20:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।
समपार फाटक क. 406 तरेसर गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर रेल मंडल के सिलयारी – मांढर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 406(सिलयारी – मांढर के डाउन लाईन किमी. 807/08 – 10) तरेसर गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 05.07.2023 को रात्रि 08:00 बजे से दिनांक 07.07.2023 को रात्रि 08:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।