सहायक शिक्षक 13 अगस्त से निकालेंगे आक्रोश रैली; स्कूलों में हैं तालाबंदी
रायपुर, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर कर एवं 20 वर्ष की सेवा अवधि में पूर्ण पेंशन लाभ को लेकर ग्रीन पार्क में चारो विकासखंड के सहायक शिक्षक प्रधान पाठक शिक्षक आंदोलित हैं। 13 अगस्त से प्रदेश भर के समस्त सहायक शिक्षक रायपुर में आक्रोश रैली निकालेंगे । सहायक शिक्षक प्रधान पाठक शिक्षक एलबी से अपील करते हुए कहा विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर आंदोलन का हिस्सा बने।
वेतन विसंगति दूर करने की एक सूत्री मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर सहायक शिक्षक 10 अगस्त से हड़ताल पर चले गए हैं। सहायक शिक्षकों के द्वारा पांच सालों से वेतन विसंगति दूर करने की मांग लगातार की जा रही है जिससे समस्त ट्रेनिंग जो है वह प्रभावित हो चुके हैं। पूर्व में किए गए आंदोलन के दौरान शासन की वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया गया, परंतु अब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हुई है। इससे सहायक शिक्षक में काफी नाराजगी है और फिर हड़ताल करने को मजबूर हो रहे हैं।
सहायक शिक्षक ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उसके बाद आंदोलन का विस्तार करते हुए जिला और फिर प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। अधिकांश शिक्षक का निर्वाचन आयोग द्वारा ड्यूटी लगाई गई है। उसके बाद भी सभी अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अब देखना यह है कि इनका हड़ताल कब तक चलता है और तब तक बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था शासन कैसे करेगी।