सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर ED का छापा; विनोद वर्मा, दो ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और विजय भाटिया के घर छापा
रायपुर, छत्तीसगढ़ में फिर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे पड़े हैं। रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास में दबिश दी गई है। ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के भिलाई-3 निवास पर भी कार्रवाई चल रही है। कारोबारी विजय भाटिया के घर भी जांच चल रही है।
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। साथ ही सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्यवाही कर रही है।
सीएम भूपेश ने इस कार्रवाई को पीएम मोदी की ओर से दिया गया बर्थडे गिफ्ट बताया है। मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है आज ही ईडी का छापा पड़ा है। वरिष्ठ कांग्रेसी पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर भाजपा पर रेड करवाने का आरोप गया है।
सियासी बयानबाजी का दौर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि, बीजेपी की ओर से ईडी और आईटी चुनाव लड़ रही है। उनको ठेका दे दिया गया है। अब आईटी की टीम आएगी घर और गली तक जाएगी। बीजेपी निम्न से निम्न स्तर तक गिर चुकी है। सीएम ने कहा कि, बीजेपी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, ई़डी ने फिर दबिश देकर घोटाले को उजागर किया है। कमिशन और करप्शन ही सरकार का काम रह गया है। जिनके यहां छापा पड़ा वो पहले कुछ नहीं थे लेकिन आज भ्रष्टाचार के माध्यम से बड़े कारोबारी बन गए हैं।