Uncategorized

नवरात्र कार्यक्रम में शामिल हुए गुरुमुख सिंह व हरमीत होरा; धमतरी व कुरुद क्षेत्र के देवी मंदिरों में किया दर्शन

रायपुर, धमतरी व कुरूद इलाके के सभी देवी मंदिरों व नवरात्रि आयोजन में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा व नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने शामिल होकर क्षेत्र के जनता की सुख व समृद्धि की कामना की। छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद राज्य की प्रथम स्थापित मंदिर हैं जहां चैत्र व शारदीय नवरात्रि में ज्योति कलश स्थापना की जाती है जहां हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होते हैं। चैत्र नवरात्रि में नौ दिन जगराता, रामायण, भजन कीर्तन चलते रहा, संस्थापक गुरूमुख सिंह होरा भी भक्ति सत्संग में उपस्थित रहे। 

अंगार मोती, बिलाईमाता, जरही माता मंदिर में भी देवी दर्शन पश्चात रामनवमी की शोभायात्रा व भंडारा में हरमीत होरा शामिल हुए। ग्रामीणों से मिलकर पूरे नौ दिन किसी न किसी मंदिर व गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन के लिए मंदिर समितियों को भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया। सेवाभावी सहयोग प्रदान करने वालों को श्री होरा ने सम्मानित किया। गोलू शर्मा, अंकित गोयल, कृष्णकुमार गुप्ता, राहुल वाधवानी, पवन वाधवानी, रजत, नरेन्द्र सोनवानी, ललेश्वर साहू, ढिल्लन चंद्राकर सहित दर्जनों कार्यकर्तागण साथ रहे और मंदिर समितियों को धार्मिक आयोजन में सहयोग प्रदान करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button