विधानसभा चुनाव; नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन, 1066 उम्मीदवार हैं मैदान में
रायपुर, छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन मान्य पाए गए हैं।प्रत्याशी 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था। दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर मतदान होना है।
दूसरे चरण के चुनाव में 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष,81 लाख 72 हजार 171 महिला तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
बता दें, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 38.34 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और कीमती सामान जब्त किए गए हैं।