राजनीति

सीएम बघेल बोले- राज्यपालों के जरिए राज्यों पर नियंत्रण करना चाहती है भाजपा

रायपुर,  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यों में विधेयक को रोकने पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जो टिप्पणी की है वह बहुत गंभीर है। पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन बिल अटके पड़े हैं। ये राजभवन में अटका हुआ है। मुख्यमंत्री बघेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल और राजभवन के माध्यम से सब कुछ कंट्रोल करना चाहती है। ये प्रजातंत्र के लिए नुकसानदायक है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी आरक्षण संशोधन विधेयक समेत 10 विधेयक अटके हुए हैं। आरक्षण को लेकर लगातार सियासत भी होती रही है और मुख्यमंत्री बघेल आरक्षण संशोधन विधेयक पारित नहीं होने पर कई बार राजभवन की कार्यशैली पर प्रश्न उठा चुके हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि राज्यपाल विधेयकों को रोककर आग से खेल रहे हैं।

अमित शाह पर किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री बघेल ने एक बाद फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें शाह ने कहा था कि विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विष्णुदेव साय आदिवासी नेता हैं उसको आदिवासी दिवस के दिन पद से मुक्त किये थे। कद जीरो कर दिए थे। इनकी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अमित शाह ने कहा नगरनार नहीं बेचेगा इसकी क्या गारंटी है, नगरनार बेचने वाली सूची में हैं। ये सब चुनाव के लिए जुमलेबाजी है और भाजपा में जुमले बाज लोग हैं। इनकी बातों पर छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास नहीं करती है। राजनाथ सिंह के पाटन विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा पाटन पावन धरती है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है, राजनाथ सिंह का स्वागत है आएं अच्छी बात है। मुख्यमंत्री बघेल हेलीपैड में गरियाबंद के लिए रवाना होने से पहले चर्चा की। वह बिंद्रानवागढ़, राजिम, नगरी, सिहावा, धमतरी के कुरुद विधानसभा में दौरा किए।

Related Articles

Back to top button